हम,धुरा और पहिया सेटों के विनिर्माण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने,पर्यावरण को सुरक्षित रखने, टाउनशिप के निवासियों, जिनके बीच रहकर हम अपनी व्यापारिक गतिविधियाँ करते हैं,हम उपरोक्त लक्ष्यों को हासिल करने हेतु निम्न प्रकार सदा प्रयास करते रहेंगे -
सभी संगत कानूनों और विनियमों का अनुपालन करते हुए कारखाना और टाउनशिप में सुरक्षित,गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार लाने एवं दुर्घटना/पेशे से संबंधित बीमारियों की रोक-थाम के लिए अनुकूल तरीकों का पालन करना व उनका नियमित मूल्यांकन करने के जरिए ।
प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण ।
सभी रेपका कर्मियों, ठेकेदारों और संदर्शकों के बीच संचार एवं प्रशिक्षण के माध्यम से गुणवत्ता,संरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के जरिए ।<span lang="HI" style="font-size: 14pt; font-family: " arial="" unicode="" ms","sans-serif";="" mso-fareast-font-family:="" simsun;="" mso-ascii-font-family:="" "times="" new="" roman";="" mso-hansi-font-family:="" roman""="">
|