रेपका की एकीकृत प्रबंधन प्रणाली नीति
हम,रेल पहिया कारखाना के कर्मचारी पहिया,धुरा और पहिया सेटों के विनिर्माण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने,और उसमें अपनी उत्कृष्टता को बनाए रखने एवं ग्राहकों को संतुष्ट रखने के हर उपाय करने के लिए वचनबद्ध हैं ।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने, हमारे कर्मचारियों, टाउनशिप के निवासियों, आगंतुकों और उन समुदायों,जिनके बीच रहकर हम अपनी व्यापारिक गतिविधियाँ करते हैं,का स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम को कम करने के लिए भी वचनबद्ध हैं ।
हम उपरोक्त लक्ष्यों को हासिल करने हेतु निम्न प्रकार सदा प्रयास करते रहेंगे -
विनिर्माण और अनुरक्षण में सटीकता और आधुनिक इंजीनियरिंग ज्ञान को अपनाने के जरिए ।
सभी संगत कानूनों और विनियमों का अनुपालन करते हुए कारखाना और टाउनशिप में सुरक्षित,स्वच्छ और अनुकूल कार्य वातावरण निर्मित करने के जरिए ।
गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार लाने एवं दुर्घटना/पेशे से संबंधित बीमारियों की रोक-थाम के लिए अनुकूल तरीकों का पालन करना व उनका नियमित मूल्यांकन करने के जरिए ।
हमारे काम से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम करने और चोट व अस्वस्थता की रोकथाम के लिए नवीन प्रौद्योगिकी/प्रक्रिया को लागू करने के जरिए ।
प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण ।
कूड़ा प्रबंधन की सही प्रक्रियाओं का पालन करना ।
सभी रेपका कर्मियों, टाउनशिप के निवासियों, ठेकेदारों और संदर्शकों के बीच संचार एवं प्रशिक्षण के माध्यम से गुणवत्ता,पर्यावरण, संरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के जरिए ।
|