Indian Railway main logo Welcome to Indian Railways View Content in Hindi
View Content in English
National Emblem of India

हम जो हैं

उत्पाद विवरण

विभाग

प्रेषण

समाचार और सूचना

निविदा सूचना

अवकाश गृह

हमें संपर्क करें



Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
रेपका मील के पत्थर

रेपका मील के पत्थर

                                              

1

भारत सरकार द्वारा पहिया व धुरा कारखाना परियोजना की संस्वीकृत की गई । 

जून /1978

2

भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री नीलम संजीव रेड्डी द्वारा पहिया व धुरा कारखाना राष्ट्र को समर्पित । 

जून /1978

3

पूर्व माननीय रेल मंत्री श्री कमलापति त्रिपाठी द्वारा आधारशिला रखी गयी । 

जनवरी/1980

4

पहली ईक्यूएस हीट टैप की गई ।

अक्तूबर /1980

5

प्रथम परीक्षण पहिया ढाला गया (BOXN)

अक्तूबर /1983

6

प्रथम परीक्षण धुरा फोर्ज किया गया । 

दिसंबर /1983

7

माननीय प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा पहिया व धुरा कारखाना का उद्घाटन ।

सितंबर/1984

8

पहला पहिया सेट एसेंबल किया गया (BOXN)

अक्तूबर /1984

9

प्रोत्साहन योजना लागू की गई ।

जनवरी/1990

10

प्रथम 915 मि.मी. व्यास का कोचिंग पहिया बनाया गया । 

मई/1993

11

प्रथम 915 मि.मी. व्यास का कोचिंग पहिया सेट बनाया गया । 

अगस्त /1993

12

मैसर्स बी वी क्यू आई द्वारा आई एस ओ 9002 प्रमाणीकरण का प्रत्यायन (आई एस ओ 9002 प्राप्त करने वाली पहली रेलवे इकाई)

नवंबर/1994

13

पहला 840मि.मी. व्यास का फ्लैट कंटेनर वैगन के पहिया का विनिर्माण किया गया ।

जनवरी/1995

14

840मि.मी. व्यास का पहला पहिया सेट बनाया गया । 

मार्च/1995

15

915मि.मी. व्यास का पहला वैगन पहिया बनाया गया ।    

अक्तूबर /1995

16

मैसर्स किर्लोस्कर के लिए 6 लाख रुपये मूल्य का पहला गैर रेलवे आदेश का  निष्पादन किया गया ।  

सितंबर /1995

17

यू एस रेल रोड को आपूर्ति करने के लिए पहिया, धुरा के विनिर्माता के रूप में एएआर प्रमाणीकरण का प्रत्यायन । 

नवंबर/1995

18

915मि.मी. व्यास का पहला वैगन पहिया सेट बनाया गया ।  

दिसंबर /1995

19

पहियों और धुरों का पहला प्रेषण अमेरिका को निर्यात किया गया । (कोचिंग-36 पहिए एवं प्र-श्रेणी धुरे)

दिसंबर /1995

20

1097 मि.मी. व्यास का पहला लोको पहिया बनाया गया ।

दिसंबर /1997

21

एक वर्ष में अधिकतम धुरों का निर्माण (52,249 नं.)

फरवरी /1997

22

5,00,000वाँ धुरा

मई/1998

23

आवर्धन चरण – I पूरा/पूर्ण 

जुलाई/1998

24

किसी विशेष माह में अधिकतम पहियों का निर्माण (10,031 पहिए)

दिसंबर /1998

25

किसी विशेष माह में पहियों का न्यूनतम रिजेक्शन प्रतिशत (4.95%)

दिसंबर /1998

26

मार्च 1999में परीक्षण के तौर पर MoV ढलवाँ इस्पात पहिया के साथ प्रथम WDM2 लोको सं. 16464 को फिट किया गया । 

मार्च /1999

27

मैसर्स बी वी क्यू आई द्वारा आई एस ओ 14001 का प्रत्यायन (आई एस ओ 14001 प्राप्त करने वाली पहली रेल इकाई)

जून/1999

28

पहला एमजी कोचिंग पहिया बनाया गया ।

सितंबर/1999

29

आई एस ओ : 9001-2000 का प्रत्यायन । (आई एस ओ : 9001-2000 प्राप्त करने वाली पहली रेल इकाई)

मार्च /2001

30

एमओवी सामग्री मिश्रण से ढाला गया पहला एमजी लोको पहिया । 

नवंबर/2001

31

मैसर्स एचईआईएल/कोलकाता को 5280 कॉनकोर फ्लैट कन्टेनर वैगन के पहिया सेटों की आपूर्ति जो कि गैर रेलवे ग्राहक से प्राप्त 30 करोड़ रुपये मूल्य के उच्चतम अकेला आदेश था । 

मार्च /2002

32

मैसर्स ट्रान्सपोर्टेशन टेकनॉलजी सेंटर, यू एस ए में बीजी लोको पहियों का डिजाइन की वैधता ।

अप्रैल/2002

33

बीजी (1092 मि. मी. व्यास ) लोको पहिया को सवारी रेल इंजनों में चलाने के लिए आरडीएसओ से स्वीकृति । 

अप्रैल/2002

34

बीजी (1092 मि. मी. व्यास ) लोको पहिया में एमओवी से ढाले गए पहियों के नियमित प्रयोग के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति ।

अप्रैल/2002

35

पधुका परियोजना की रजत जयंती ।

सितंबर/2002

36

पहला एमजी-डीईएमयू पहिया ढाला गया ।

जनवरी/2003

37

रेल पहिया कारखाना के रूप में पधुका का पुनः नामकरण । 

फरवरी/2003

38

रेपका कॉलोनी और अस्पताल के लिए आईएसओ 14001:1996 प्रमाणीकरण ।

मार्च/2003

39

ट्रेक्शन मोटर आर्मेचर शॉफ्ट का पहला बैच रेलवे कर्मशालाओं को प्रेषित ।

सितंबर/2003

40

 50,000वीं हीट टैप की गई ।

मार्च /2004

41

रेपका ने OHSASप्रमाणपत्र- 18001 प्राप्त किया । 

फरवरी/2005

42

किसी महीना विशेष में पहियों का न्यूनतम रिजेक्शन प्रतिशत (3.36%)

फरवरी/2007

43

10,00,000वां धुरा फोर्ज किया गया ।  

मार्च /2008

44

75,000वीं हीट टैप की गई ।

मई /2009

45

54 ढले ईएमयू पहिया सेटों का विनिर्माण किया गया और दक्षिण रेलवे आवड़ी को जाँच परीक्षण हेतु प्रेषित किए गए । 

जून/2009

46

माइक्रो एलॉइड रासायनिक सम्मिश्रण वाले 24 एल एच बी पहियों को पहली बार परीक्षण के तौर पर ढाला गया ।

जून/2009

47

बूट प्रणाली के अधीन कारखाने में ही ऑक्सीजन संयंत्र चालू किया गया । भारतीय रेल में यह पहला प्रयोग था ।

फरवरी/2010

48

टी टी सी आई द्वारा 25 टन धुरा लोड पहियों के लिए डिजाइन की वैधता स्वीकृत की गई । इन पहियों को परीक्षण के लिए रायनपाडू, दमरे को प्रेषित किया गया ।

जून/2010

49

 उच्च गति फिएट बॉगी के लिए 24 एल एच बी पहियों का निर्माण किया गया । ये पहिए उत्तर रेलवे के शालीमार एक्सप्रेस में फील्ड परीक्षण के अधीन है । 

सितंबर/2010

50

रेपका ने मार्च 2012 , दिनांक 30.03.2012 को ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है , अच्छे पहिए-2,00,000, मशीनी धुरा-1,00,000, पहिया सेट-70,000, फोर्ज्ड धुरा-75,250, 1,00,000वीं हीट टैप की गयी ।   

अप्रैल/2013

51

स्क्रैप की 100 प्रतिशत ई-नीलामी शुरू की गई ।

जून/2013

52

वैकल्पिक प्राथमिक स्क्रैप के रूप में रेल स्क्रैप का उपयोग । रेल स्क्रैप खपत में पहले के प्रति हीट 0.8 मिट्रिक टन की तुलना में 8  मिट्रिक टन की वृद्धि ।

मार्च /2012

53

शट डाउन अवधि को 21 दिनों से घटाकर 14 दिन कर दिए गए , जिसके फलस्वरूप आने वाले सभी वर्षों में कार्य दिवसों की संख्या 6 बढ़ गयी ।    

फरवरी/2012

54

सालों से गड़े पड़े रहे लौह स्क्रैप को पुनः प्राप्त कर संचित किया गया ।  

फरवरी/2012

55

1 लाख वीं हीट टैप की गई ।

अप्रैल/2013

56

15,00,000वां धुरा फोर्ज किया गया ।

दिसंबर/2014

 

57

रेपका को पुनः राजीव गाँधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । (वर्ष 2012 में सम्मानित)

अक्तूबर /2015

58

रेपका को गुणवत्ता प्रबंधन के लिए स्वर्ण मयूर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

अप्रैल/2015

59

K Class CTRB के लिए उपयुक्त 16 नंबर 25 टन धुरा लोड प्रोटोटाइप वैगनों को 40 दिनों में विकसित किया गया । 

जून/2015

60

दुग्ध टैंक वैगन और कोलकाता मेट्रो के लिए रेपका में पहियों का निर्माण किया गया । ’’मेक इन इंडिया’’ के एक हिस्सा के रूप में माननीय रेल राज्य मंत्री श्री राजेन गोहेन ने पहिया सेट का उद्घाटन किया । 

 सितंबर/2016

                                                                                                                                  

 

 

 



Source : रेल पहिया कारखाना की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है CMS Team Last Reviewed on: 19-10-2022  

  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.