खुली निविदा
: 080-28072924
डाउन लोड करने में समस्या पर इस नंबर पर संपर्क करें
रेलवे सहित सरकारी विभागों द्वारा अतर राज्यीय खरीद के लिए CST के विरूद्ध D फार्म जारी की सुविधा को 01.04.2007 से केन्द्र् सरकार द्वारा रद्द किया गया है । रेल पहिया कारखाना किसी प्रकार के फार्म-D जारी करने की स्थिति में नहीं है । अत: निविदाकार से अनुरोध है कि प्रस्तावित दस्तावेज प्रमाण अर्थात सरकार की अधिसूचना में प्रस्तावित लागू वास्तविक विक्रय कर या मूल्यवर्धित कर(VAT) को अपने मद में उद्धरण करें ।
अनुदेश :
चयनित निविदा के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित “निविदा संख्या” लिंक पर क्लिक करें । निविदा डाउन लोड करने यथोचित लिंक पर दाहिने क्लिक कर तथा “सेवा टार्गेट एज़” को चयन करें निविदा डाउन लोड करने के लिए आप पहले से ही लॉग इन को सुनिश्चित करें ।
वेब ब्राउज़र में प्रिंट कमांड देकर निविदा का सही खंड प्रदर्शित होने पर तथा संबंधित लिंक पर क्लिक कर सीधे निविदा प्रिंट किया जा सकता है ।
निविदा में बताए अनुसार उपयुक्त निलविदा फार्म की कीमत राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा FA&CAO, रेपका के नाम लिया हुआ डिमांड जो “बेंगलूरू में भुगतान हेतु ” ड्राफ्ट (DD) संलग्न करें ।
|